भोटा: पंचायत कोट लांगसां में पंचायत प्रतिनिधियों से सूचना मिलने पर सेवा भारती ने आपदा पीड़ितों की सहायता की: वीरेंद्र शर्मा
कोट लांगसां ग्राम पंचायत के आपदा पीड़ित परिवारों को सेवा भारती समाज सेवी संस्था ने सहायता सामग्री प्रदान की। पृथी चंद पुत्र जँबा राम, जगदीश चंद पुत्र प्रभा राम और नीरा देवी पत्नी स्वर्गीय कमल सिंह जिनके मकान भारी वरसात के कारण पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गए हैं को सहायता सामग्री प्रदान की।सेवा भारती के जिला महाँमंत्री वीरेंद्र शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी।