छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, सारण जिले के 121 विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान, 14 को मतगणना
Chapra, Saran | Oct 6, 2025 सोमवार को शाम5बजे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी।जिसमे सारण जिले के साथ साथ कुल 121विधानसभा क्षेत्र में 6नवंबर को मतदान होगी। शेष 122विधानसभा में 11नवंबर को मतदान होगी।14नवंबर को मतगणना के साथ होगी रिजल्ट जारी।संभावित प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में संपर्क किया जारी।