थाना पुलिस ते शहर के वार्ड 21 में एक मकान के बाहर से चोरी हुई बाइक चोरी के आरोपी दबलाना थाना क्षेत्र के गोरसिया का खेड़ा निवासी दयाराम को गिरफ्तार कर बाइक को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि टोंक जिले के हमीरपुरा गांव निवासी बाबूलाल की 19 सितंबर को नैनवां के वार्ड 21 में एक मकान के बाहर से बाइक चोरी हो गई थी। बाइक मालिक ने 20 सितंबर को मामला दर्ज कराया था।