टेहरोली: अचौसा में इकलौते बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
अचौसा निवासी नीरज प्रजापति पुत्र धनीराम उम्र करीब 27 वर्ष ने खेत पर नीम के पेड़ से झूलकर रात्रि में आत्महत्या कर ली | खेत पर पहुंचे किसानों ने आज शुक्रवार को सुबह 8 बजे शव लटका देखा परिजनों ने बताया कि मेरा बेटा झांसी में रहकर लैब टैक्नीशियन के पद पर रहकर कार्य करता था | अभी 8 महीने पहले ही बेटे की शादी हुई थी बेटे की आत्महत्या से सभी परेशान हैं |