थरथरी: बढ़ौना गांव के खन्धा में आरसीसी पुल के पास पानी में डूबने से एक युवक की मौत
चंडी थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव के खन्धा में आरसीसी पुल के पास मंगलवार की सुबह आठ बजे पैन में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना के सबन्ध में ग्रामीणों ने बताया की युवक सुबह शौच के लिए खन्धा की ओर गया था। नया आरसीसी पुल के पास पानी छूने के दौरान पैर फिसलकर गिर गया। खन्धा गया ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पैन से निकालकर रेफरल अस्पताल चंडी में भर्ती कराया गया।