महमूदाबाद: चांदपुर सोहरिया मार्ग से बांसुरा तक रोड का चौड़ीकरण स्वीकृत, क्षेत्रवासियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी
विधानसभा में महमूदाबाद क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर सोहरिया मार्ग से सम्मानपुर चांदपुर चौराहा होते हुए बांसुरा तक रोड का चौड़ीकरण स्वीकृत हो गया है जिसकी टोटल लागत 1288.38 लाख है। सन 2025- 26 में 386.51 लख रुपए आवंटन किया गया है। क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्य व अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से यह स्वीकृत संभव हो सकी।