टोंकखुर्द: टोंकखुर्द निवासी के खाते में न्यायालय के आदेश से 7 माह पहले फ्रॉड की गई राशि वापस आई
01 अप्रैल 2025 को आवेदक श्री भरत पटेल निवासी टोंकखुर्द ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए ₹ 19,999/- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे थाना टोंकखुर्द पर पदस्थ साइबर मित्र  दीपक द्वारा आवेदक से चर्चा कर फ्रॉड संबंधित जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में प्राप्त की एवं ज़िला साइबर सेल को प्रेषित की जहां से उक्त जानकारी एनसीआरपी पोर्टल पर