चाचौड़ा थाना के पेची गांव में 4 जनवरी को पुलिस पर हुए हमले के मामले पर 7 जनवरी को गुना में राघौगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा, खाकी वर्दी पहनकर जन सेवा करने वालों पर अटैक नहीं होना चाहिए, गलत हुआ हम निंदा करते हैं। सरकार भाजपा की है उस क्षेत्र में भाजपा के विधायक है, मूल गांव में ऐसी घटना क्यो हुई यह बड़ा सवाल है। इस पर विचार करना चाहिए।