सिरमौर: पल्हान गांव का शातिर ठग शुभम उर्फ लल्ली गिरफ्तार
Sirmour, Rewa | Sep 24, 2025 पल्हान गाव का शातिर ठग शुभम उर्फ लल्ली गिरफ्तार, रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रेत और गिट्टी के व्यापारियों से लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश सुभम उर्फ लल्ली को बैकुंठपुर पुलिस ने 23 सितम्बर की शाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शुभम सिंह उर्फ लल्ली (19) है, जो पलहान थाना बैकुंठपुर का रहने वाला है। आरोपी शुभम सिंह उर्फ लल्ली कम कीम