बथनाहा: विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर सीतामढ़ी में चेकपोस्टों पर सख्त निगरानी, जिला पुलिस व सीएपीएफ बलों की तैनाती
सीतामढ़ी। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र जिला में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी के निर्देशानुसार संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी एवं विधि-व्यवस्था के संधारण के उद्देश्य से जिला के विभिन्न चेक पोस्टों और SST पॉइंट्स पर जिला पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है।