बगोदर: बगोदर के बरवाडीह में दो घरों से नगदी और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी
बगोदर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरो ने चोरी घटना का अंजाम दिया।बगोदर थाना क्षेत्र के अडवारा पंचायत के बरवाडीह में बिती रात अज्ञात चोरो ने बंद घर को निशाना बनाते हुए 20 हजार नगदी समेत सोने चांदी जेवरात पर हाथ सफा कर लिया ।चोरो ने द्रोपति कुमारी व प्रसादी महतो के घर में चोरी की घटना का अंजाम दिया है।