टोंक: पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार झिराना थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे तीन डंपर व एक रैकीकर्ता की बोलोरो कैंपर की जप्त
Tonk, Tonk | Sep 16, 2025 झिराना थाना अधिकारी हरीमन मीणा ने मंगलवार को बताया कि टोंक जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के आदेश अनुसार पुलिस ने अवैध बजरी से भरे तीन डंपर जप्त किए हैं। वहीं पुलिस ने रेकीकर्ता की एक बोलोरो कैंपर भी जप्त करने की कार्रवाई की है।पुलिस ने उक्त वाहनों के मालिकों व चालकों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर तलाश शुरू की है।