गोला: गोला में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया; पति थाइलैंड से आया था
गोला थाना क्षेत्र के भूपगढ़ गांव में शुक्रवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान भूपगढ़ निवासी 45 वर्षीय राजकुमारी देवी पत्नी सुरेश यादव के रूप में हुई है।