फरीदपुर: बरेली में कोहरे का कहर, फरीदपुर में तड़के तिहरा हादसा, दो ट्रक ड्राइवर गंभीर, हाईवे पर घंटों जाम
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार तड़के घने कोहरे ने कोहराम मचा दिया। दृश्यता लगभग शून्य होने से एक के बाद एक कई हादसे हुए। सबसे बड़ा हादसा द्वारिकेश शुगर मिल के पास सामने आया, जहां शाहजहांपुर से बरेली आ रही एक अर्टिगा कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। कोहरे में कुछ भी दिखाई न देने से कार चालक संभल नहीं पाया।