भांडेर: ककरौआ गांव में टीकाकरण से बच्चे की मौत, भांडेर एसडीओपी पूनम चंद्र यादव ने कार्यालय में दी जानकारी
Bhander, Datia | Dec 20, 2025 ककरौआ गांव में वैक्सीनेशन के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने और एक बच्चे की मौत के मामले में भांडेर एसडीओपी पूनम चंद्र यादव ने शनिवार शाम 05 बजे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को ककरौआ निवासी विकास कुशवाहा ने दुरसड़ा थाने पर सूचना दी थी की कल शाम को उसके डेढ़ माह के बच्चे की वैक्सीनेशन के बाद तबीयत बिगड़ी और शनिवार सुबह करीब 4:00 बजे उसकी मृत्यु हो गई।