ज्वालामुखी: ज्वालामुखी के बग्गी कोके सड़क की खस्ता हालत पर स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने जताया रोष, लोक निर्माण विभाग से की अपील
मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक ज्वालामुखी के बग्गी कोके सड़क की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों तथा बाहन चालकों ने लोक निर्माण विभाग से इस सड़क को सुधारने की अपील की है।मिली जानकारी के मुताबिक यह सड़क काफी समय से खस्ता हालत में है और इस वजह से आने जाने वाले वाहन चालकों को कोई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।