गोरखपुर: कभी कानून का सिपाही, अब इंसानियत का पहरेदार — दरोगा ने की दिल छू लेने वाली मदद का वीडियो हुआ वायरल
गोरखपुर डोमिनगढ की सड़क पर एक भूला-बिसरा युवक बैठा था,जिसकी मदद किसी ने करने की हिम्मत नहीं दिखाई। लेकिन तिवारीपुर थाने के दरोगा रोहित कुमार साहू ने कानून के कर्तव्य से कहीं आगे बढ़कर इंसानियत की मिसाल पेश की।बाल कटवाने,नहलाने और साफ कपड़े पहनाने के साथ जब उन्होंने युवक को खाना दिया,तो यह साबित हो गया कि पुलिस सिर्फ अपराध रोकने ही नहीं बल्कि समाज में दया