गलियाकोट: डैयाणा में शरद पूर्णिमा पर भव्य गरबा रास का आयोजन
डैयाणा में शरद पूर्णिमा पर सजा भव्य गरबा रास शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गलियाकोट उपखंड के डैयाणा गांव में इस वर्ष भी विशाल गरबा रास का भव्य आयोजन हुआ है। परंपरा के अनुरूप नवयुवक गरबा मंडल डैयाणा द्वारा पिछले 17 वर्षों से अनवरत इस आयोजन का सफलतापूर्वक निर्वहन किया जा रहा है। आयोजन समिति ने मंगलवार शाम,5बजे जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी प्रतिवर्ष की भर