जयपुर: ऑपरेशन क्लीनस्वीप के तहत ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने अवैध स्मैक के खिलाफ कार्रवाई की, 36.95 ग्राम स्मैक ज़ब्त
Jaipur, Jaipur | Oct 26, 2025 ऑपरेशन क्लीनस्वीप के तहत पुलिसथाना ट्रांसपोर्टनगर में कार्यवाही करते हुए 36.95ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ तस्कर राहुल वर्मा व साहिल को गिरफ्तार किया गया तस्करों के कब्जे से एक एक्टिव नंबर RJ60SW2914 भी की गई जप्त दोनों तस्करों से प्राप्ति स्त्रोत व नशा बेचने वालों के नेटवर्क के बारे में गहनता से पूछताछ जारी। ऑपरेशन क्लीनस्वीप के तहत कार्यवाही जारी।