कुदरा: बीजेपी के पूर्व सांसद के पुत्र निर्दलीय प्रत्याशी रवि शंकर पासवान ने आरजेडी ज्वाइन किया, मोहनिया विधानसभा से राजद का समर्थन मिला
Kudra, Kaimur | Oct 22, 2025 सासाराम संसदीय क्षेत्र बीजेपी के पूर्व सांसद छेदी पासवान के पुत्र और मोहनिया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रवि शंकर पासवान ने राजद ज्वाइन कर लिया और राजद का समर्थन भी मिला है,राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द होने के बाद ये तस्वीर समाने आई।रवि शंकर पासवान ने बुधवार की रात्रि 9:30PM पर फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि मोहनिया मेरी दूसरी मां है।