अकबरपुर: अकबरपुर बस डिपो में स्टाफ की भारी कमी, 107 बसों के लिए 178 पद खाली, संचालन प्रभावित हो रहा है
अकबरपुर बस डिपो में स्टाफ की भारी कमी, 107 बसों के लिए 178 पद खाली, संचालन हो रहा प्रभावित, सोमवार को शाम 4:00 करीब एआरएम हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही चालक और परिचालक सभी रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।