ब्यावर: स्टेट हाईवे 39 पर घंटों तक जाम, शहरवासी बेहाल, ट्रैफिक व्यवस्था ठप
Beawar, Ajmer | Nov 8, 2025 शनिवार को सुबह 10:30 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़ी खबर: स्टेट हाईवे 39 पर घंटों तक जाम, बेहाल — ट्रैफिक व्यवस्था ठप,बिजयनगर। स्टेट हाईवे 39 (SH-39) पर शनिवार को दिनभर अफरा-तफरी का माहौल रहा। रेलवे फाटक से लेकर बालाजी रोड तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।