नासरीगंज: अज्ञात भारी वाहन ने पुलिस गश्ती जीप को मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं
थाना क्षेत्र के नासरीगंज-दाऊदनगर सोन पुल के निकट लिंक रोड पर पुलिस गश्ती वाहन को एक तेज रफ्तार अज्ञात भारी वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे पुलिस वाहन पलट कर लुढ़कते हुए डिवाइडर से जा टकराई और रुक गई। यह घटना गुरूवार को लगभग मध्य रात्रि में उस समय घटी जब वाहन में सवार महिला एसआई रूपम कुमारी, गृह रक्षा वाहिनी का जवान सह चालक रंजन कुमार और सिपाही श्याम कुम