मेराल: मेराल प्रखण्ड के बहेरवा गांव में एसडीएम संजय कुमार ने हाथी पीड़ित परिवार संग मनाई दीपावली
मेराल प्रखण्ड के बहेरवा गांव में हाथी से पीड़ित परिवार के साथ एसडीएम संजय कुमार ने दीपावली मनाई। मंगलवार को इस मौके पर एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने पहले ही तय किया था। इस बार दिलावली वैसे परिवार के साथ मनाना है जो कहि न कही किसी प्रकार से पीड़ित है। मेराल-चिनिया सीमा पर स्थित जनजातीय पहाड़ी गांव बहेरवा के 17 परिवार हाथियों के डर से अपने घर छोड़कर नीच