राजगढ़: सादुलपुर में भाजपा जिला मंत्री की गाड़ी पर दो अज्ञात आरोपियों ने पत्थर फेंक कर किया हमला, शीशा तोड़कर हुए फरार
Rajgarh, Churu | Nov 3, 2025 भाजपा जिला मंत्री डॉ कौशल पूनियां की गाड़ी पर दो अज्ञात आरोपियों द्वारा पत्थर फैंक कर हमला करने का मामला सामने आया है। वहीं घटना के दौरान उनकी गाड़ी के सीसे टूट गये, मगर गनीमत रही की उन्हे चोटे नहीं आई। दो अनजान लडक़ो ने उनकी गाड़ी नम्बर आरजे 10 यूसी 003 पर पत्थर से हमला कर आगे का फ्रन्ट शीशा तोड़ दिया एवं पार्टी के ध्वज डण्डी को मरोड़ दिया ओर फरार हो गए।