निवाई: उप जिला अस्पताल में डॉ. और मरीज के बीच कासुनी को लेकर डॉक्टर्स ने किया 2 घंटे कार्य बहिष्कार, समझौता होने पर लौटे कम पर
Niwai, Tonk | Nov 24, 2025 सोमवार की सुबह करीब 9:00 उप जिला अस्पताल निवाई में इमरजेंसी के दौरान ड्यूटी डॉ. अरुण महावर से युथ कांग्रेस के महासचिव आलोक मीणा के परिजनों के साथ कहा सुनी को लेकर डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ ने दो घंटे कार्य का बहिष्कार किया इस दौरान जुलूस के रूप में थाने पर पहुंचे हुए मामला दर्ज करने की मांग की गई। इस दौरान उनियारा DYSP अनुज द्वारा समझौता होने पर काम पर लौटे