घटनासिमरी बख्तियारपुर थाना के भोरहा गांव का है जहां जमीनी विवाद को लेकर भगलु यादव,बबलू यादव,मन्टू यादव,श्याम यादव अपने परिवार के अन्य सदस्यों ने लाठी,रड,कुदाली एवं खंती से मारकर पिता प्रभु यादव पुत्र सुशील कुमार एवं सास विमला देवी पोतहु खुशबू देवी को मारकर जख़्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने सभी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।चिकित्सको का इलाज जारी है