थानेसर: कुरुक्षेत्र: CIA1 टीम ने चाकू की नोक पर छीनाझपटी करने के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस को दी अपनी शिकायत में रविन्द्र कुमार वासी गांव रतनगढ़ ने बताया कि गांव ढगांली के पास दो लडके मोटरसाइकिल पर आए उसकी गर्दन पर चाकू लगाकर उससे चैन व 8 हजार रुपये छीनकर मौके से भाग गए। कुरुक्षेत्र CIA1 की टीम ने चाकू की नोक पर छीनाझपटी करने के आरोप में दिलेर वासी लाडवा व नितीश कुमार वासी खानपुरा जिला अम्बाला को गिरफ्तार लिया है।