खूंटपानी: पान्ड्राशाली में झामुमो की तैयारी बैठक, 19 सितंबर को होने वाले रक्तदान शिविर पर हुई चर्चा
खूंटपानी प्रखंड के पान्ड्राशाली स्थित झामुमो कार्यालय में मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक आयोजित की गई. जिसमें 19 सितंबर ओत गुरु कोल लाको बोदरा के जयंती के अवसर पर होने वाली रक्तदान शिविर पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा ने प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्षों को निर्देश दिया कि ज