हमीरपुर: आधुनिक तकनीक से बनेंगी भोरंज विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कें : भोरंज विधायक सुरेश कुमार
भोरंज विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कें बस्सी से तताहर वाया भरेड़ी और बढ़ार से झनिक्कर वाया कैहरवीं विश्व स्तरीय आधुनिक तकनीक फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) से बनेंगी। इससे लोगों को अच्छी सड़क की सुविधा मिलेगी।भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने प्रेस बयान में कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश में सड़कों के घनत्व के साथ बेहतर सड़क सुविधा के रूप में पहला व