चांडिल: एनएच 33 बड़ामटांड़ में ट्रेलर की टक्कर से एसएसबी मतकमडीह कैंप का बोलेरो बाल-बाल बचा
चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 बड़ामटांड़ में एसएसबी मतकमडीह कैंप के बोलेरो ट्रेलर की टक्कर में आने से बाल बाल बच गया।घटना मंगलवार शाम 5:30 बजे की है।जानकारी के अनुसार ट्रेलर रांची से टाटा की ओर आ रहे थे,उसी दौरन पीछे पीछे मातकामडीह कैंप के बोलेरो आ रहें थे।ट्रेलर अचानक तेल लेने के लिए पेट्रोल पंप घुसने के लिए मोड़ दिया।जिसमें बोलेरो चपेट में आने से बच गया।