बीकापुर: विधायक अभय सिंह द्वारा आयोजित चंद्रिकागंज से केशरुआ बुजुर्ग तक पद यात्रा में बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
विधायक अभय सिंह द्वारा सोमवार को आयोजित चंद्रिकागंज से केशरुआ बुजुर्ग तक पद यात्रा का जगह जगह विद्यालयों के बच्चों सहित बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पद यात्रा को BJP जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती, पूर्व सांसद रितेश पांडेय ने रवाना किया। इस दौरान भाजपा नेता शिवम सिंह सहित मौजूद रहे।