थानेसर: कुरुक्षेत्र CIA-1 ने अवैध हथियार सप्लाई करने के 2 आरोपियों को पकड़ा, मुठभेड़ में घायल वांछित आरोपी को हथियार दिए थे
कुरुक्षेत्र CIA1 की टीम ने पुलिस मुठभेड़ में घायल वांछित आरोपी को असला सप्लाई करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने असला सप्लाई करने के आरोपी सुखविंदर उर्फ़ सुखी वासी दरड व सागर वासी रायपुर रौडान जिला करनाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आज कारागार भेज दिया है।