मोतीहारी पुलिस ने 10000 के इनामी एवं शराब कांड के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा ढाका थाना कांड संख्या 499/25 शराब मामले में वांछित एवं 10000 के इनामी अभियुक्त रक्सा रहीमपुर ग्राम निवासी सरोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्त का पूर्व से शराब कांड में आपराधिक इतिहास रहा है। जानकारी गुरुवार की रात 9:23पर दी गई।