बूंदी: हत्या के प्रकरण में आरोपी से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सदर थाना पुलिस ने किया ज़ब्त
Bundi, Bundi | Nov 5, 2025 जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) के निर्देशानुसार, हत्या, लूट, डकेती जैसे गम्भीर धाराओ के प्रकरणों के वाछिंत मुल्जिमानों को गिरफ्तार करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान प्रकरण संख्या 392/2025 धारा 103(1), 3(5), BNS 2023, पुलिस थाना सदर, जिला बून्दी मे आरोपी द्वारा घटना प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जप्त किया गया।