मछलीशहर: रामलीला में रावण का वध, जय श्रीराम के जयघोष लगे
सुजानगंज क्षेत्र के मोहरियाव ग्रामसभा में आदर्श रामलीला धर्ममंडल समिति मोहरियाव द्वारा रामलीला के विश्राम दिवस का आयोजन किया गया। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वभर नाथ दुबे, मणिशंकर यादव, मुलायम यादव और अरविंद सरोज ने किया,