बड़ौनी थाना अंतर्गत हाइवे पर स्थित रत्न पेट्रोल पंप के पास पैदल जा रहे एक बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना बीते शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। पुलिस ने रविवार सुबह 11 बजे शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।