पातेपुर: पातेपुर कोआही गांव में शॉर्ट सर्किट से केबल में लगी आग, बड़ा हादसा टला, बिजली गुल
पातेपुर के कोआही गांव में शनिवार की शाम 5:55 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली के मेन केबल में आग लग गई। केवल में आग लगते ही गांव में आगरा तफरी मच गई। देखते ही देखते खंभे पर लगा सप्लाई बॉक्स एवं तार जलने लगा। लोगों की सूचना पर क्षेत्र का लाइन कटवाने के बाद आग बुझाई गई। इससे गांव के लगभग 110 घरों की बिजली गुल हो गई। लोगों। ने बिजली विभाग से लाइन ठीक करने