बेतिया से खबर है जहां मझौलिया प्रखंड क्षेत्र कृषि विज्ञान केन्द्र, माधोपुर में आज 28जनवरी बुधवार करीब एक बजे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं केवीके माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में “समेकित कृषि प्रणाली एवं फसल विविधिकरण” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में जिले के 200 से अधिक किसानों ने सक्रिय भागीदारी की।