साजा: ग्राम घोटवानी में फटाका फोड़ने को लेकर हुई मारपीट, साजा थाना की पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया अपराध
Saja, Bemetara | Nov 4, 2025 घोटवानी में फटाका फोड़ना की बात पर हुई मारपीट साजा थाना की पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध किया दर्ज। घोटवानी निवासी गोपाल वैष्णवी पिता प्रहलाद दास वैष्णव 58 साल ने साजा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की घर के पास गांव के कुछ युवकों द्वारा पटाखा फोड़ रहे थे जिसे मना किया तो नंदकुमार वैष्णव और सूरज वैष्णव ने जान से मारने की धमकी देते हुए मां बहन की गाली दी।