कैराना: कैराना के चौक बाजार में पुलिसकर्मियों के साथ उलझने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो हुआ वायरल
कैराना नगर के चौक बाजार में एक युवक पुलिसकर्मियों के साथ उलझ गया था। उनके साथ अभद्रता की गई थी और हाथापाई करते हुए वर्दी खींचकर फाड़ने का प्रयास किया गया था। इसकी वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रही थी, जिस पर उच्चाधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। रविवार को पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी।