गंगरार: मेवाड़ यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रा लीना मोहम्मद की मौत, अस्थमा ने परदेस में ली जान
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रही सूडान मूल की बी.टेक सिविल सेकंड ईयर की छात्रा लीना मोहम्मद का शुक्रवार देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ने पर निधन हो गया। लीना अपने भाई के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही थी। सूत्रों के अनुसार वह अस्थमा से पीड़ित थी और पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी।