खेरागढ़: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हादसे में मृतकों के परिजनों को लोधी महासभा और लक्ष्य संस्था ने दिया आर्थिक सहयोग
Kheragarh, Agra | Oct 18, 2025 शासन द्वारा भेजी गई 4-4 लाख की सहायता राशि आश्रितों के खातों में पहुंच चुकी — चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू खेरागढ़। उटंगन नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए भीषण हादसे में मारे गए 12 युवकों की स्मृति में शनिवार को लोधी महासभा आगरा एवं लक्ष्य संस्था द्वारा संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया