नगर पालिका के पास कांप्लेक्स में कुछ दुकानदारों की ओर से बरामदे के दरवाजे पर तार लगाकर कपड़े व अन्य सामान लटकाया गया था। सचिव गौरव कुमार ने दुकानदारों को तार काटने और दोबारा सामान यहां पर न लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद एक किराना स्टोर पर टीम पहुंची।