कर्वी: थाना रैपुरा पुलिस टीम ने 3 चोरियों के आरोपी को चोरी के माल समेत किया गिरफ्तार
रैपुरा पुलिस टीम ने चोरी की3 घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी अभियुक्त को शुक्रवार 1:30 बजे गहोराखास मोड़ से गिरफ्तार किया है,अभियुक्त के कब्जे से चोरी के1LCD TV,44 स्टील ग्लास,3स्टील की थाली,1स्टील की कटोरी,1स्टील का टिफिन,3 पायल सफेद धातु के साथ गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम राजा उर्फ जागेश्वर पुत्र देशराज नि0बंधा थाना रैपुरा बताया है।