कटंगी: ग्राम जाम में ग्रामीणों का रास्ता रोका, पुलिस ने हस्तक्षेप कर खुलवाया
कटंगी की ग्राम पंचायत जाम के वार्ड क्रमांक 06 में रास्ते को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की सुबह गांव के एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने रास्ता बंद कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ग्रामीणों ने डॉयल 112 में शिकायत की जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ता खुलवाया। सड़क बंद किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने जनपद उपाध्यक्ष से की।