ठीकरी: विश्व निवेशक सप्ताह के तहत NCEDX का कृषि रथ रवाना, नाबार्ड के DDM ने दिखाई हरी झंडी
ठिकरी विश्व निवेशक सप्ताह के अंतर्गत NCDEX द्वारा किसानों में वित्तीय साक्षरता और सुरक्षित निवेश की जानकारी देने हेतु कृषक कृषि रथ को रवाना किया गया। आज मंगलवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी के मुताबिक 12 अक्टूबर तक किसानो को जागरूक करने वाले इस रथ को नाबार्ड के DDM नवीन श्रीवास्तव एवं किसान मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।