तिलहर: कटरा के एस के मैरिज लॉन के बाहर से बाइक चोरी, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई
घटना कटरा थाना क्षेत्र के खुदागंज रोड स्थित एसके मैरिज के बाहर की है। मोहल्ला कायस्थान निवासी फैसल 24 नवंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी बाइक से एसके मैरिज में एक दावत में गए थे। फैसल ने अपनी बाइक खड़ी की और दावत में खाना खाने चले गए। कुछ देर बाद जब वे वापस लौटे, तो उन्हें अपनी बाइक नहीं मिली। काफी तलाश के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा।