श्योपुर। नगर पालिका और पुरानी पुलिस लाइन के सामने की 26 दुकानदारों के बीच चल रहा विवाद रविवार को 02 बजे पूरी तरह थम गया जब हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्यवाही करते हुए बुल्डोजर चला दिया और करीब 3 घंटे में एसडीओपी बंगले से लेकर जय स्तम्भ तक नाला बनाने की राह आसान कर दी।