रायपुर: सरोना सब स्टेशन के आगे शासकीय बिजली खंबा चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
Raipur, Raipur | Mar 13, 2024 सरोना सब स्टेशन के आगे शासकीय बिजली खंभा चोरी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने गैस कटर से सरोना सब स्टेशन के आगे से शासकीय बिजली खंभे को कटिंग करके चुरा लिया था। प्रार्थी सहायक अभियंता प्रवीण कुमार साहू के लिखित आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मुखबिरों की सूचना और सीसीटीवी कैमरे की सहायता से उक्त आरोपियों और वाहन को पता तलाश कर पकड़ा गया है।